16 दिसम्बर शनिवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : आज आपको अपने व्यापार में शालीनता देखने को मिलेगी, जिसके कारण आप अपनी मीठी मीठी बातों से अपने जीवनसाथी अथवा अपने परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. यदि आज आप कार्य क्षेत्र में भी कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो भविष्य में वह आपके लिए लाभदायक साबित होंगे, लेकिन आज आपकी किसी नई संपत्ति की इच्छा पर विराम लग सकता है, उसमे कुछ विलंब होगा. संतान को साथ आज आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे, लेकिन आपको उसमें वाहन सावधानी पूर्वक चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है. अपने जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे.
वृषभ राशि :* आज का दिन व्यापार की गति बढ़ाने वाला साबित होगा. किसी पूराने निवेश से आज आपको फायदा होगा. आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है. आज आप पूरा ध्यान अपने कार्यों को पूरा करने में लगायेंगे. मन लगाकर की गयी कोशिशें जल्द ही रंग लायेगी. अगर किसी से अपने मन की बात करना चाहते हैं तो आज का दिन बहुत अच्छा है. आज आपको किस्मत साथ मिलेगा. आज आप दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे. आपकी लव लाइफ से आपको सहयोग मिलेगा और सुख की प्राप्ति होगी. वहीं शादीशुदा जातकों को भी आज आनंद आ सकता है.
मिथुन राशि :* आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती के लिए होगा. आज यदि आप अपने धन को शेयर बाजार आदि जैसी जगहों का निवेश करेंगे, तो आपको भविष्य में दोगुना होकर मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने भाई बहनों से सलाह लेकर ही निवेश करने में फायदा होगा. व्यापार में भी आज आपको लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे. आज आपके परिवार के वाद विवाद होने के कारण थोड़ा परेशान रहेगे, लेकिन सायंकाल तक आपके पिताजी की मदद से वह समाप्त हो जाएगा. आज नवविवाहित कई प्रकार की उलझनों में ग्रस्त रहेंगे. अपने प्रेमी या प्रियजन के लिए कोई वस्तु या उपहार खरीदने की जल्दीबाजी करेंगे.
कर्क राशि :* आज का दिन ठीक–ठाक रहने वाला है. आज अपनी सोच को सकारात्मक रखें. ऑफिस के रुके हुए कार्य निपटाने की कोशिश करेंगे जिनमें आप सफल भी रहेंगे. परिवार से जुड़ा कोई भी फैसला सोच–समझकर लें, जल्दबाजी बिलकुल ना करें. किसी काम को कल पर टालने से आपको बचना चाहिए. आज आप परिवारवालों के साथ समय बिताएंगे, जिससे पारिवारिक रिश्ते और मजबूत होंगे. आप जो भी प्रयास करेंगे, जीवनसाथी उस में पूर्ण सहयोग करेगा. उनके साथ घर का कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कर सकते हैं. प्रेम जीवन में उदासीनता का भाव पैदा हो सकता है.
सिंह राशि :* आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज कार्यक्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आप अपने किसी बिजनेस पार्टनर की मदद से समस्याओं का समाधान खोजने में सफल रहेंगे. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है. आज आपका अपने किसी परिजन की बात को सुनकर मन दुखी होगा. परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है. आज आपको व्यापार संबंधी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. अपने लव पार्टनर पर बेवजह गुस्सा होंगे जिससे साथी का मन खिन्न हो सकता है. दांपत्य जीवन के लिए दिन शुभ नहीं है. जीवनसाथी से मतभेद की स्थिति रहेगी.
कन्‍या राशि :* आज आपका ध्यान ऑफिस के कार्यो को पूरा करने में लगा रहेगा. अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए भी आज का दिन अच्छा है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपका आत्मविश्वास आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा. प्रसाशनिक कार्यों को पूरा करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा. बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा. लवमेट्स आज आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. साथी से आज प्यारभरी बातें होंगी. लेकिन एकांत में समय बिताना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. प्रेम जीवन में दिन पार्टनर को मनाने में बीत सकता है.
तुला राशि :* आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी और उसे पाकर आप सायंकाल तक अपने कार्य को समाप्त करने में सफल रहेगे. जीवनसाथी को आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, फिर भी साले व बहनोई को आज कुछ धन उधार दिया, तो आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. सायंकाल के समय आज आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती हैं. विवाह योग्य जातकों के लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आएंगे. प्रेम जीवन में आनंद आएगा. साथी के साथ कहीं घूमना-फिरना संभव है.
वृश्चिक राशि :* आज बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. आज अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज आप सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगे. जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे. नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के नये अवसर मिलेंगे. ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां लाने के लिए अपने जीवनसाथी की सभी इच्छाओं का सम्मान करें, इससे आपका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़ेगा.
धनु राशि :* आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, जो लोग आज अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर गए है, वह उनके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसके कारण प्रसंता बनी रहेगी. आज आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य से समय पर मदद न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे. यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो आज आप सुधारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे. संतान को आज अच्छे सामाजिक कार्य करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी. व्यस्तता के बीच लव लाइफ के लिए समय निकाल पाएंगे. लेकिन फिर भी साथी की नाराजगी को दूर करना जरा मुश्किल होगा.
मकर राशि :* आज वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी होगी, जिससे आप आज पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे. आज आप अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें. छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. आज आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं. धन लाभ से आप अपने अटके हुए काम पूरे करने में सफल होंगे. आज घर के बड़ों की सलाह कारगर साबित होगी. आज जीवनसाथी की सलाह से कार्य करना उत्तम रहेगा. आज अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.
कुम्भ राशि :* आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा व आज यदि आपको अपने परिवार अथवा घर व्यवसाय आदि में किसी भी निर्णय को लेना पड़े,तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना ले, नहीं तो भविष्य में वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है यदि आवेश में आकर लेगे, तो वह भी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा. आज आपकी अपने जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें. सायंकाल के समय आज आपनी संतान कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं. आज आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे. यदि दूर रहते हैं तो लव पार्टनर की याद अधिक आएगी. शादी योग्य जातकों के रिश्ते की बात चल सकती है.
मीन राशि :* आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. आज जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. संतान की करियर को बेहतर दिशा देने के लिए आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के काम की सीनियर्स तारीफ करेंगे. आज सोशल मीडिया पर नए लोगों के साथ संपर्क में आयेंगे. जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा. जीवन में चल रही समस्यायों से आज छुटकारा मिलेगा. छात्र अपने प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगे. आज नवविवाहितों के लिए दिन बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है. जीवनसाथी से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है. अपने गुस्से पर काबू रखें. वहीं प्रेम जीवन के लिए मिलाजुला दिन होगा।
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞
🌤️ दिनांक – 16 दिसम्बर 2023
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – मार्गशीर्ष
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – चतुर्थी रात्रि 08:00 तक तत्पश्चात पंचमी
🌤️ नक्षत्र – श्रवण 17 दिसम्बर प्रातः 04:37 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
🌤️ योग – व्याघात 17 दिसम्बर रात्रि 03:48 तक तत्पश्चात हर्षण
🌤️ राहुकाल – सुबह 09:51 से सुबह 11:13 तक
🌞 सूर्योदय-06:10
🌤️ सूर्यास्त- 05:08
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी,धनुर्मास प्रारंभ,षडशीति-धनु संक्रांति (पुण्यकाल:शाम 04:09 से सूर्यास्त तक
💥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)

👉🏻 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक जरूर करना चाहिए यह कार्य⤵️

🌷 काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो 🌷
🙏🏻 काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें …
🌷 ” यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः
तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।78।। “
🙏🏻 २१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।

🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🏡 घर में सुख और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए पुराने समय से ही कई परंपराएं प्रचलित हैं। ये परंपराएं अलग-अलग वस्तुओं और कार्यों से जुड़ी हैं। सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी होती है, बेकार होती है, फिर भी किसी कोने में पड़ी रहती हैं। 7 वस्तुएं ऐसी बताई गई हैं जो टूटी-फूटी अवस्था में घर में नहीं रखना चाहिए।
🏡 यदि ये चीजें घर में होती हैं तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती है। इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं। घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। यहां जानिए ये 7 चीजें कौन-कौन सी हैं…
👉🏻 वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा ।
🏡 1. बर्तन
कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।
🏡 2. दर्पण
टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।
🏡 3. पलंग
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।
🏡 4. घड़ी
खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।
🏡 5. तस्वीर
यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है।
🏡 6. दरवाजा
यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
🏡 7. फर्नीचर
घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है।
🏡 वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है। अत: इन दोषों का निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *