खूँटी जिले में हॉकी और आर्चरी के लिए चयन ट्रायल्स संपन्न
खूँटी: पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा खूँटी जिले में संचालित हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (बालिका), हॉकी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालक), क्रीड़ा किसलय केंद्र (आर्चरी) तथा सभी प्रखंडों के हॉकी डे-बोर्डिंग केंद्रों में रिक्त स्थानों को भरने के लिए चयन ट्रायल्स का सफल आयोजन किया गया।
दो दिवसीय चयन ट्रायल 27 एवं 28 मार्च को संपन्न हुआ, जिसमें पहले दिन लगभग 250 से अधिक और दूसरे दिन लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर चयन समिति द्वारा योग्य खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्रों में राष्ट्रीय स्तर के कोचों से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने खेल को निखारकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। यह पहल खेल प्रतिभाओं को उभारने और जिले में खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

