रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस की हुई बैठक,संगठन मजबूती सहित कई मुद्दे पर चर्चा

रांची: जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में पुराना विधानसभा सभागार में हुई।।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी शिवकुमार भगत,रमा खलखो,प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाह देव, सुरेश बैठा एवं इंदिरा देवी शामिल थे।
जिला अध्यक्ष डॉ. महतो ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं शुभकामनाएँ दी।साथ ही,सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व को बताते हुए कांग्रेस के कार्यक्रमों को सफल बनाने और पार्टी के सिद्धांतों को जन- जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही,भाजपा सरकार की नकामियों ,महँगाई, बेरोजगारी एवं मोदी- अडानी के अनैतिक रिश्तों को जनता के बीच उजागर करने का आग्रह किया क्योंकि ग्रामीण जनता की इन सब मुद्दों पर जागरूकता कम रहती है।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बैठक में सभी पदाधिकारियों से अह्वान किया कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के विचारों को सभी लोगों तक पहुँचाने और उनके संघर्ष को ताकत देना हमारी जिम्मेदारी है। जिस तरह से प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों को बचाने के लिए शर्मनाक ब्यवहार कर रहे हैं वह निंदनीय है।सभी कांग्रेस जनों को इसका पूरजोर विरोध करना है
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों से आहवान किया की पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएं ।
झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने जमीनी स्तर पर आम लोगों से जुड़े रहने की अपील की और पार्टी संगठन के लिए समर्पित होकर काम करने की सलाह दी ।

बैठक में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश के महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने किया और संचालन प्रवक्ता डॉ. इलियास मजीद एवं महासचिव सह कार्यालय प्रभारी संजय कुमार ने सयुंक्त रूप से किया ।

राँची जिला प्रभारी शिव कुमार भगत, प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाहदेव, रमा खलखो,सुरेश बैठा,इंदिरा देवी,प्रदेश सचिव अकिल रहमान, खगेन चन्द्र महतो, गोपाल प्रसाद,बेलस तिर्की, महिला जिलाध्यक्ष मेरी तिर्की,महताब आलम,गुलजार अहमद, रीता चौधरी,अशोक मिश्रा,अनीता देवी, सुषमा हेम्ब्रम,किशोर नायक, माधो कच्छप, कल्याण लिण्डा,असफाक आलम, अबदुस सलाम,चंदन बैठा, संजय सरैया, किरण महतो, सहावीर लोहरा, साबीर अंसारी, मनीष कुमार, राज किशोर मुण्डा, अजगुत महतो, अशोक गोप, नागेंद्र नाथ गोस्वामी, सोमनाथ मुंडा, माधो कच्छप, विनोद सिंह, मोजिबुल्ला अंसारी,अजय महतो, विनय भगत सहित सैकड़ों नवनियुक्त पदाधिकारिगण एवं प्रखण्ड अध्यक्षगण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *