18 एकड़ में लगी अफीम की फसल को सुरक्षा बलों ने किया नष्ट
खूंटी: शनिवार को 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एसडी शेरखाने के दिशा निर्देश पर भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत एसएसबी ‘एफ’ कम्पनी हूंट और थाना साईंको के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें गांव आयुब हातू में 18 एकड (लगभग) अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया I इस मौके पर एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल नागर, सहायक उप निरीक्षक -तरेपन सिंह, मुख्य आरक्षी-राजेश बिश्वास एवं 17 अन्य और साईंको थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक-अभिषेक कुमार के साथ 05 अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

