दो माह का होगा सावन,बोल बम व हर-हर महादेव से गूंजेंगे शिवालय

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा,सनातन धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। पौराणिक ग्रंथों में वर्णित है कि इस मास में शिव परिवार की विशेष पूजा अर्चना होती है। सावन में श्रद्धालु शिवालयों में दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक , जलाभिषेक करते है। शिवालयों के आस पास मेले लगते है। सावन महीना भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। इस महीने के प्रत्येक सोमवार पर किए गए व्रत और पूजन से भक्त अपनी हर मनोकामनाओं को पूर्ण कर सकते हैं।मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक पूज्य नानू बाबा ने बताया कि अगर सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा की जाए तो वह अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते है। शिव भक्त इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार चार जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है जिस का समापन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन होगा। खास बात यह है कि 19 साल बाद पहली बार श्रावण मास में अधिक मास होने के कारण आज सावन सोमवार व्रत और नौ मंगला गौरी व्रत आ रहे हैं, जो बेहद खास माने जा रहे हैं। इस पर भोलेनाथ की भक्तों पर असीम कृपा बनी रहेगी। इस बार सावन के चरणों में भक्तों को करीब 59 दिन मिलेंगे भगवान शिव की उपासना करने के लिए। यह लंबा सावन मास है।

चार जुलाई से शुरू हो रहा है सावन 

मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के अनुसार पंचांग में इस वर्ष सावन मास 04 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और इसका समापन 31 अगस्त को हो जाएगा। वहीं सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को है। बाबा ने बताया कि इस वर्ष सावन मास एक महीने नहीं बल्कि अधिक मास के कारण दो महीने का होगा और चार बजाय आठ सोमवार व्रत रखे जाएंगे।सावन मास की शुरुआत चार जुलाई  से होगी और 31 अगस्त तक रहेगा। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई  को है। सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ का जल, दूध, दही, घी, गन्ने का रस, गंगाजल से अभिषेक करने वालों के सौभाग्य में वृद्धि होती है।

सावन सोमवार व्रत का क्या है महत्व

नानू बाबा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को सावन का महीना बहुत है प्रिय है। इस मास में जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा भाव से उनकी उपासना करता है, उन्हें शिव जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही इस पवित्र मास में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

*इस बार सावन में पड़ेंगे आठ सोमवार

पहला सोमवारी 10 जुलाई
दूसरा सोमवारी 17 जुलाई
तीसरा सोमवारी 24 जुलाई
चौथा सोमवारी  31 जुलाई 
पांचवां सोमवारी  7 अगस्त
छठा सोमवारी 14 अगस्त 
सातवां सोमवारी 21 अगस्त
आठवां सोमवारी 28 अगस्त 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *