अग्निपथ योजना के खिलाफ खिजरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में हुआ सत्याग्रह आंदोलन
रांची : अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का पुरे देश में सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं रांची लोकसभा क्षेत्र के खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा सोरेन चौक पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस सत्याग्रह का नेतृत्व विधायक राजेश कच्छप ने किया। वहीं अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,सुबोधकांत सहाय सहित प्रदेश से कई नेता उपस्थित हुए।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है। हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में बैठी केंद्र सरकार ने करोड़ों युवाओं की नौकरी छीनने का काम किया है। अब जब नौकरी देने की बात आई तो चार साल के लिए नौकरी देकर युवाओं को लॉलीपॉल दिखाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं का कल्याण नहीं होने वाला है।चार साल बाद वहीं युवा सड़क पर बेकार हो जायेंगे और गलत रास्ते पर चलेंगे। कांग्रेस इस योजना का विरोध करती है। जिस तरह से कृषि विधयेक से सैकड़ों किसानों की जान चली गई थी,उसी तरह से अग्निपथ योजना में केंद्र सरकार संकड़ों युवाओं की जान लेने पर तूली हुई है। सैकड़ों युवाओं के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी मामले निरस्त होना चाहिए।

