दिल्ली में सरना धर्म कोड रैली 30 जून को
रांची: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में 30 जून को सरना धर्म को रैली होगी। यह जानकारी आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने दी। उन्होंने बताया कि रैली में झारखंड, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, असम और अन्य राज्यों तथा नेपाल, बांग्लादेश आदि स्थानों के लोग शामिल होंगे। सरना धर्म कोड उनकी भाषा- संस्कृति, विशिष्ट परंपराएं और अस्मिता, अस्तित्व के लिए जरूरी है. अन्यथा अनेक प्रकार के दबाव, प्रलोभन एवं नासमझी के कारण भी प्रकृति पूजक आदिवासियों का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है. 2011 की जनगणना में सर्वाधिक लगभग 50 लाख आदिवासियों ने अन्य अन्य कॉलम में सरना धर्म लिखाया था. धरना- प्रदर्शन के साथ भारत के मान्य राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को ज्ञापन- पत्र प्रदान किया जायेगा.

