बालू ने बढ़ाई परेशानी, धनबाद एसडीएम को ग्रामीणों से बनाया बंधक
धनबाद: पूरे झारखंड में सियासी उथल-पुथल के साथ बालू ने भी परेशानी बढ़ा दी है। बालू उठाव में लगभग दो लाख लोग प्रत्यत्क्ष या अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए हैं। बालू घाटों के टेंडर नहीं होने के कारण इनकी रोजी -रोटी में भी आफत हो गई है। धनबाद में आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को बंधक बना लिया। शनिवार को धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी बेजरा पंचायत के समीप बराकर नदी घाट पर छापेमारी करने पहुंचे तभी आक्रोशित ग्रमीणों ने उन्हें लगभग एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. जानकारी के अनुसार छापेमारी की सूचना पहले ही ग्रामीणों को लग चुकी थी. जिस कारण टीम को विशेष सफलता हाथ नही लगी. बालू घाट पर एक भी वाहन नही मिले. बालू उठाव में लगे नाव भी मौके से गायब पाए गए. घाट पर बालू का स्टॉक छापेमारी दल को मिला है.