जांच परीक्षा विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन का आधार : सकलदीप भगत
खूंटी: बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की साप्ताहिक जांच परीक्षा रविवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में हुई।
परीक्षा के प्रश्न जैक के पैटर्न के आधार पर ही रखे गए। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने बताया कि संस्थान में सभी बोर्ड की साप्ताहिक जांच परीक्षा आगामी बोर्ड परीक्षा की तिथि तक चलती रहेगी। इससे परीक्षा के प्रति बच्चों का डर समाप्त होता है और उनके बौद्धिक स्तर तथा लेखन क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जांच परीक्षा में शामिल होना विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन का आधार होता है। सभी छात्र छात्राएं आगामी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहें और प्रत्येक सप्ताहिक जांच परीक्षा में सम्मिलित होकर खुद का आकलन कर अपने प्रदर्शन में सुधार करें। उन्होंने कहा इस साप्ताहिक जांच परीक्षा में कोई भी इच्छुक छात्र-छात्राएं निशुल्क शामिल हो सकते हैं।