संत रविदास की जयंती भाजपा कार्यालय में मनाई गई

रांची: संत रविदास जी की जयंती पर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। संत रविदास जी ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।
संत रविदास जी अपना अधिकांश समय भगवान की पूजा में लगाते थे और धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए, उन्होंने एक संत का दर्जा प्राप्त किया। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ रविदास जी का ये दोहा आज भी प्रसिद्ध है। रविदास जी का कहना था कि शुद्ध मन और निष्ठा के साथ किए काम का हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है। 
इस मौके पर नीरज पासवान, जोगेंद्र लाल,राँची महानगर अध्यक्ष वरूण साहू,महामंत्री बलराम सिंह,शिवधारी राम, उपेंद्र रजक,राजीव राज लाल,रामलगन राम,युवराज पासवान, राकेश राम,कमलेश किशोर,संदीप कुमार,नीरज नायक,संजय रविदास एवं अन्य ने भी पुष्प अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *