बूथ स्तर पर संगठन मजबूती को लेकर रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस की हुई बैठक

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए शनिवार को रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमिटी से नियुक्त जिला प्रभारियों की एक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार बूथ स्तर तक संगठन सशक्तिकरण अभियान को पूर्ण किया जाय।
आज जिला कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया । मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के पास जय और भाजपा की विनाशकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। साथ ही, बूथ स्तर तक BLA का पंजीकरण करने हेतु चर्चा हुई ।जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिये की 29 फरवरी तक BLA का पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिए ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी गौरीशंकर महतो, गोपाल उरांव, ऐनुल हक ,मजकुर सिद्दीकी, चंदन बैठा, नवल सिंह, महेश कुमार मनीष,जगदीश चंद्र महतो ।
प्रखंड अध्यक्ष कुशल उरांव, संजर खान, शहाबीर लोहरा,इश्तियाक अंसारी, करमा उरांव, रमेश महली, मनोहर महतो, अजगुत महतो, कार्तिक महतो, बलराम साहू, अख्तर अंसारी, गुहीराम महतो व युवा कांग्रेस के हुसैन अंसारी की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *