रोहित के शव को निकाला गया बाहर, हजारों की संख्या में जुटे लोग
पतरातू/रामगढ़ : पतरातू में बहन के द्वारा भाई को मार कर दफनाए जाने की स्वीकारोक्ति के बाद रविवार को शव को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी गई। इस दौरान मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एसडीपीओ विरेंद्र चौधरी, पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार, पतरातू एसआई सोनू कुमार साहू, सुमित कुमार, एएसआई अर्जुन ठाकुर एवं दर्जन सशस्त्र बल के मौजूदगी में शव को निकाल ली गई है। इसके साथ ही समस्त क्षेत्र के मुखिया, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न पार्टी के दिग्गज नेता, सहित हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बूढ़े, जवान मौजूद रहे। ज्ञात हो कि पिछले दो महीने 10 दिन से लापता पतरातू प्रखंड के बरतूआ ग्राम निवासी रोहित कुमार पिता नरेश महतो को उसी की सगी बहन चंचल कुमारी ने पीटीपीएस के रोड नंबर 33 के क्वार्टर में मार कर दफना दिया था। शनिवार को चुटिया थाना क्या जवान और पतरातू थाना के जवानों सहित पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने चंचल कुमारी को उसके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद चंचल ने खुद अपने भाई को मार कर उसी क्वार्टर में दफनाने की बात स्वीकार की थी। बताया जाता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है इसमें चंचल का भाई रोहित रोड़ा बन रहा था। सूत्रों के अनुसार अपने प्रेमी संग मिलकर चंचल ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि मामले की छानबीन अभी चल रही है। रोहित की इस तरह से निर्मम तरीके से हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में रोष का माहौल बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और मामला और भी ज्यादा पेचीदा नजर आ रहा है।

