मुरहू के बिंदादिरी से हातूमुंडी गांव तक सड़क जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश
निर्माण के महज डेढ़ साल में ही पथ जर्जर
खूंटी:राज्य के सभी गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांव गांव सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में विकास के साथ साथ ग्रामीणों को भी सुविधा होती है। लेकिन मुरहू प्रखण्ड क्षेत्र के बिंदादिरी से हातूमुंडी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित ग्रामीण सड़क महज डेढ़ साल में ही जर्जर हो गया है। सड़क पर मिट्टी और बालू का चूर्ण दिखने लगा है। यही नहीं जगह -जगह खड्डे भी हो गए हैं। इस सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण रूपाली कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया था।
वहीं हातूमुंडी गांव के ग्रामीण विजय बोदरा, एकवा उरांव, मंगरा सोए की मानें तो ग्रामीण सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जाती है। इसको देखने वाला कोई नहीं है। ऊपर से नीचे तक मैनेज हो जाता है। महज डेढ़ साल में ही सड़क जर्जर हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी के ऊपर कालीकरण सड़क का निर्माण कर दिया गया।