सीवान में सड़क हादसा एक की मौत, 4 घायल, लखीसराय में बम विस्फोट, 7 जख्मी
पटनाः बिहार के दो अलग-अलग जिलों में बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली घटना सीवान में हुई। जहां सीवान में सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल हैं। घटना तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा नहर पुल के समीप की है। एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक और ऑटो में टक्कर मार दी है। इसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ऑटो सवार 4 लोग घायल हो गए हैं।
वहीं दूसरी घटना लखीसराय में हुई। जहां वालीपुर में एक घर में बम विस्फोट हुआ। इस हादसे में 7 लोग जख्मी हुए हैं। इन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। जिस घर में ब्लास्ट हुआ, वो लूटन रजक का है। पुलिस ने वहां से 2 जिंदा बम भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, उसके घर में ही 3 बम रखे हुए थे।

