राजद के जिला प्रभारी संगठन मजबूती को लेकर करेंगे बैठक
गणादेश ब्यूरो
मुुंगेर : जिला राजद मुंगेर के महासचिव श्रीकांत यादव के दिलावरपुर स्थित निवास स्थान पर जिला राजद के प्रमुख पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई ।बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा की जिला में सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर गति देने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु मुंगेर के प्रभारी सह विधायक व पूर्व सांसद राजवंशी महतो 13 मई को मुंगेर आ रहे हैं । उस दिन जिला के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड व नगर अध्यक्ष के साथ प्रभारी बैठक कर जिला में निर्धारित सदस्यता अभियान की सफलता तथा संगठन की मजबूती के बारे में पदाधिकारियों से राय लेंगे। बैठक में अपने अपने क्षेत्रों का सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी प्रभारी को देंगे ।बैठक का संचालन करते हुए जिला राजद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदा बाबू के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान की शुरुआत जोर शोर से प्रारंभ किया गया था तथा जिला की तरफ से हर प्रखंड में प्रभारी एवं सहायक प्रभारी भी नियुक्त किया गया था। परंतु बीच में ही एमएलसी चुनाव आ जाने के कारण सदस्यता अभियान धीमी पड़ गई। अब हमें पुनः इसमें गति प्रदान करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम मुंगेर के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण मुंगेर शहर नरक बन गया है। शहर में गंदगी से होने वाली बदबू के कारण लोगों को बाजार करने में काफी परेशानी हो रही है। सफाई कर्मियों को अनेकों माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है । बैठक में जिला राजद के महासचिव क्रमशः रंजीत गुप्ता, मोहम्मद एजाज अहमद, श्रीकांत यादव, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक रजक, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कौसर फैयाज, राजद नेता मोहम्मद जफर आलम, मोहम्मद चांद ,मोहम्मद इकराम सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।