पिकअप वैन डिवाइडर से टकराकर पलटा, चार की मौत

सरायकेला। चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर चिलगू पुलिया पर गुरुवार की तड़के प्रातः घटी एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑन द स्पॉट तीन लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की तड़के प्रातः 4:00 बजे घटी उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इचागढ़ थाना क्षेत्र के दारूदा से कांदरबेड़ा के समीप रामगढ़ गई बारात से बारातियों को लेकर वापस लौट रहे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर चिलगू स्थित पुलिया के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें ऑन द स्पॉट तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तेजी से रेस्क्यू कार्य करते हुए घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक अन्य घायल की भी मौत हो गई। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया कि सड़क हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। जबकि घायलों में चौका थाना क्षेत्र के उरमाल निवासी सोनू सिंह, लव सिंह मुंडा, इचागढ़ के दारुदा निवासी शैलेंद्र मछुआ, शिबू मछुआ, बुद्धेश्वर मुंडा एवं इचागढ़ के संकराडीह निवासी अजय कुमार महतो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन का ड्राइवर दिन भर पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कार्य करने के बाद रात के समय वाहन लेकर बारात चला गया था। रात में पार्टी भी की। वापस लौटने के क्रम में ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई। जिसके कारण उक्त दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *