राजद नेताओं ने ईद पर अमन के लिए दुआएं मांगी : एजाज
गणादेश ब्यूरो
पटना :बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद एवं पूर्व विधानपार्षद आजाद गांधी ने मुस्लिम भाई-बहनों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी और कहा कि ये अजीम पर्व अल्लाह ताला ने रोज़ेदारों को इनाम के तौर पर अता किया है। पूरे एक माह तक कठिन रोज़े के फ़र्ज़ की अदायगी, इबादत, फितरे ,ज़कातऔर तमाम अल्लाह के हुक्म की अदायगी के साथ इंसानी खिदमत को कबूल करे और इसे मकबूल करे।
हम सबकी दुआ है कि अल्लाह हमसब पर अपनी रहमतों की बारिश करे और तमाम परेशानी , मुसीबत और तमाम आफत से हिफाज़त करे।
एजाज ने कहा कि ईद के इस महान त्यौहार को हमसब मुहब्बत और भाईचारा के साथ मनायें ।इस त्योहार की ख़ुशी मे अपने पास, पड़ोस के लोगों के साथ – साथ गरीब भाई- बहनों को अपनी खुशी मे शामिल करें।
एजाज़ अहमद ने फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजीबिया में ईद की नमाज अदा की। और बाद में पीर मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्ला अलैह के आसताने पर मुल्क और सुबा में अमन और तरक्की के साथ ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेहतर सेहत और तंदुरुस्ती के लिए दुआ मांगी ।