गोपालगंज के राजद नेता की गोली मारकर हत्या

*एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे घर
*राजद नेताओं ने जताया आक्रोश
शम्भू प्रसाद अभय
गोपालगंज:-जिले में अपराध पर अंकुश लगते नहीं दिख रहा है,खासकर मीरगंज व हथुआ थाना क्षेत्र का इलाका इन दिनों अपराधियों के विशेष निशाने पर है,ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं से समूचा इलाका थर्रा रहा है।

ताजा घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना टोले के राजघाट की है।जहां गत रात्रि एक राजद नेता की ताबड़तोड़ गोली मारकर तब हत्या कर दी गयी जब उक्त नेता एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे। मिली सूचना के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव निवासी नंदजी यादव के पुत्र सह राजद के छात्र इकाई के सारण प्रमंडल के अध्यक्ष डॉ रामएकबाल यादव गत गुरुवार की रात्रि बदरजिमि बाजार से एक शादी समारोह में भाग लेकर करीब 11 बजे बाइक से अपने घर जा रहे थे।वे जैसे ही अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर पहुंचे थे कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनको रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी,जिसमें तीन गोली राजद नेता को लगी व उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व परिजन दौड़कर घटना स्थल पर आये व जमीन पर पड़े रामएकबाल यादव को आनन फानन में ईलाज हेतु हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद समूचे इलाके में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है।उधर,घटना की सूचना मिलते ही राजद के जिलाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह,बैकुण्ठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर यादव,पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू,राजद के वरिष्ठ नेता इम्तेयाज अली भुट्टो,युवा राजद के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव आदि के अलावे काफी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता हथुआ अस्पताल पंहुच कर घटना की जानकारी ली व दुख व्यक्त किया।राजद विधायक राजेश सिंह ने कहा कि राज्य में अपराध काफी बढ़ गया है। नीतीश कुमार व सरकार को इसकी तनिक भी परवाह नहीं है।उन्होंने कहा कि मीरगंज व हथुआ इलाके में विगत तीन दिन में चार हत्या हो गयी। आश्चर्य है कि अब तक किसी भी मामले में पुलिस ने एक भी अपराधी को गिरफ्तार नही किया है।उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान राजद नेताओं व स्थानीय एसडीपीओ नरेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई।राजद विधायक प्रेम शंकर यादव नें कहा कि यह घटना काफी दुखद है। सरकार व पुलिस अगर दो दिनों के भीतर रामएकबाल यादव के हत्यारों को गिरफ्तार नही करती है,तो आंदोलन किया जाएगा।उधर,घटना के बाद समूचे इलाके में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है।लोग अनहोनी की आशंका से सहमे हैं।लोगों का कहना है कि अब कोई सुरक्षित नहीं है।खासकर मीरगंज व आसपास के इलाके में अपराधियों व शराब के कारोबारियों का एक छत्र राज कायम है।उधर,शव को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक राजद नेता के घर लाया गया लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,सभी की आंखें नम थी ।नम आंखों से सभी नें अपने नेता की बिदाई दी।
समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी है।मृतक राजद नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *