चंदाघासी में दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य का राजद नेता गौरीशंकर यादव ने किया शिलान्यास
रांची: राजद नेता गौरी शंकर यादव ने गौरी शंकर नगर चंदा घासी में बुधवार को मां दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने राजद नेता का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मुहल्ले में दुर्गा मंदिर नहीं होने से हम लोग दूसरी जगह पर पूजा अर्चना करने कटे थे। लेकिन अब बहुत जल्द हमारे मुहल्ले में भी दुर्गा मंदिर बन जायेगा। यह सब राजद नेता गौरीशंकर यादव के कारण हो पाया है। वहीं राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि दुर्गा मंदिर के लिए मैंने ढाई डिसमिल जमीन देने का काम किया है। साथ ही दुर्गा मंदिर के निर्माण कार्य में जो भी होगा अपने स्तर से पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि दुर्गा माता का मंदिर निर्माण इस मुहल्ले में हो रहा है और मेरे द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है। इस अवसर पर राहुल यादव,कृष्णबिहारी तिवारी,बिट्टू तिवारी,जगदानंद सिंह,प्रदीप सिंह,संजय सिंह,शंकर यादव,पारस राय,रामनिवास राय,उमेश राय,मानकी राय,शिवशंकर महतो सहित कई ग्रामीण थे।

