राजद के प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री संजय प्र. यादव से की मुलाकात,नामकुम खटाल घटना पर की चर्चा

रांची: राजद एवं यादव समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय प्र यादव से विधानसभा मंत्री चैंबर में मुलाकात कर विगत दिनों नामकुम खटाल में जोरार बस्ती के लोगों से हुई दुर्भाग्यपूर्ण मारपीट घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।
वार्ता के दौरान राजद और यादव समाज की ओर से कैलाश यादव अनीता यादव बबन यादव रंजन यादव मदन यादव श्यामदास सिंह यादव अभय सिंह डॉ मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
वार्ता के दौरान मंत्री संजय प्र यादव को बताया गया कि नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार और डीएसपी अमर पांडेय पुलिस टीम के साथ खटाल परिवार के निर्देश लोगों को परेशान करने के दृष्टिकोण से अपराधी के तरह धड़ पकड़ कर एवं धमकी के साथ दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं !
विदित है कि होलिका दहन के दिन जोरार बस्ती के आदिवासी समाज के लगभग 300 लोग नामकुम खटाल में घुसकर खटाल परिवार से मारपीट करने लगे और ईंट पथराव करने लगे जिस दौरान करीब दर्जनों यादव परिवार के लोगों को मत्था फट गया और गंभीर चोट लग गई और उसमें जोरार बस्ती से आए सोनू मुंडा नामक एक लड़का धक्का मुक्की के दौरान वहां गिर गया जिसे चोट आई और इलाज के दौरान रिम्स अस्पताल में मौत होने की दुखद खबर मिली !
सभी लोगों ने इस घटना पर दुख प्रकट कर संवेदना व्यक्त किया।
राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हुआ आपस में एक साथ वर्षों से रह रहे लोगों से शांति बनाने और आपसी सौहार्द बनाकर रहने की अपील किया।
वार्ता में सभी बातें को सुनने के उपरांत श्रम मंत्री संजय प्र यादव ने इस विषय पर रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा से दूरभाष पर बात कर बेकसूर लोगों को परेशान नहीं करने का बात कही और पुलिसिया कारवाई एकतरफा न कर निष्पक्षतापूर्ण कार्य करने की बात कही।
वार्ता के दौरान एसएसपी चंदन सिन्हा ने आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को तंग नहीं किया जाएगा और न ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यादव समाज की ओर से मंत्री संजय प्र यादव से कहा गया कि इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात कर स्थिति को अवगत कराने हैं और शांतिपूर्ण माहौल बनाने पर चर्ची की जानी चाहिए तथा प्रशासन के द्वारा एकतरफा कारवाई करने पर बात होनी चाहिए क्योंकि राज्यभर में इस घटना से संपूर्ण यादव समाज में काफी रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *