रिम्स निदेशक डॉ.राजकुमार का मामला कांग्रेस प्रभारी तक पहुंचा,पांच सदस्यीय कमेटी गठन कर मांगा रिपोर्ट
रांची: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा रिम्स निदेशक डॉ.राजकुमार को हटाए जाने का मामला तूल पड़ने लगा है। यह मामला अब झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू के संज्ञान में पहुंच गया है।
दरअसल,मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित झारखंड प्रभारी के राजू की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में रिम्स निदेशक का मामला उठा। इसपर कांग्रेस प्रभारी ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगा है।
गौरतलब है कि रिम्स निदेशक को हटाए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका था। साथ ही अनवरत आंदोलन करने की बात कही थी। महासभा के अध्यक्ष आर पी रंजन ने साफ कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के गलत कामों पर डॉक्टर राजकुमार ने साथ देने से मना कर दिया तो उन्हें रिम्स निदेशक पद से हटा दिया। यह पिछड़ों का अपमान है। यही नहीं रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार न्याय के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे को गरम कर दिया है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान और राज्य सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रही है।
स्वास्थ्य मंत्री की किरकिरी देखकर कांग्रेस प्रभारी ने संज्ञान लिया है,अब सभी की नजर जांच रिपोर्ट पर है।

