उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में डीआरडीए से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
लातेहार: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीआरडीए से संचालित विभिन्न योजनाओं की गति व धरातल पे हो रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा,पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त द्वारा मनरेगा से संचालित सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया।
बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना , दीदी आंगनवाड़ी एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समयावधि में योजना को पूर्ण करने हेतु सभी पदाधिकारीयों/ कर्मचारीयों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना बद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 2016-17 से 2020-21 तक के लंबित आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में सभी बीडीओ और बीपीओ को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पोटो हो खेल योजना, रेन हार्वेस्टिंग योजना, डोभा, तालाब एवं कुआं निर्माण आदि से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।। बैठक में उपायुक्त ने लंबित टीसीबी, बिरसा हरित ग्राम योजना को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने एवं योजनाओं के लंबित जिओ टैगिंग को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जेएसएलपीएस डीपीएम सचिन साहू, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीपीओ उपस्थित थे।

