राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व करने से मनोबल के साथ व्यक्तित्व का भी होता है विकास :डॉ राजकुमार

रांची : भारत सरकार के युवा मामलें एवं खेलकूद मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे देश में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एन आई सी ) का आयोजन 15 स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं ।इस वर्ष एक शिविर 18 मई से 24 मई को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें झारखंड सहित कुल 14 राज्यों के एन एस एस के उत्कृष्ट स्वयंसेवक शामिल होंगे। झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व राँची विश्वविद्यालय के 10 स्वयंसेवक (05 पुरुष एवं 05 महिला ) एवं दलनायक के रूप में मांडर महाविद्यालय की एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती खाखा कर रही हैं। रविवार को राँची विश्वविद्यालय के इस दल को विश्वविद्यालय मुख्यालय से आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा एवं डॉ ब्रजेश कुमार ने आवश्यक वस्तुओं (टी शर्ट, ट्रोउजर, शूज, सांस्कृतिक परिधान, मास्क, सेनिटाइजर) को देकर कोयंबटूर के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर डी एस डब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयंसेवकों का मनोबल के साथ व्यक्तित्व का विकास होता है।उन्होंने कहा कि आपलोग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रौशन करें इसकी शुभकामनाएं दी रहा हूँ।
एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि राँची विश्वविद्यालय का टीम राँची रेलवे स्टेशन से एलेप्पी एक्सप्रेस से आज प्रस्थान करेगी जो 17 मई 2022 को दोपहर 12:30 तक कोयम्बटूर पहुंचेंगे एवं 24 मई को रात्रि में कोयंबटूर से प्रस्थान कर सुबह राँची आ जाएंगे।उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में एकेडमिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावे विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा होगी एवं जिस राज्य का प्रदर्शन उत्तम होगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
शिविर में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची निम्नलिखित है :-

  1. डॉ भारती खाखा, दलनायक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मांडर महाविद्यालय, राँची।
  2. दीप ज्योति टोप्पो, मांडर महाविद्यालय, मांडर।
  3. चरिया कुमारी, मांडर महाविद्यालय, मांडर।
  4. गगन कुमार महतो, संत ज़ेवियर महाविद्यालय, राँची।
  5. पूजा कुमारी, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची।
  6. सौरभ सोनी, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची।
  7. अमन कुमार, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची।
  8. मनबहाल चिक बड़ाइक, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची।
  9. मोनिका कुमारी, गोस्सनर महाविद्यालय, राँची।
  10. उज्ज्वल कुमार, गोस्सनर महाविद्यालय, राँची
  11. अंजली चौधरी, योगदा सत्संग महाविद्यालय, राँची।
    राँची विश्वविद्यालय से एन आई सी, कोयम्बटूर जाने वाले एन एस एस के स्वयंसेवकों को राँची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *