सुप्रीम कोर्ट से आनंद मोहन को 8 अगस्त तक राहत, कोर्ट ने कहा-रिहाई से जुड़े मूल दस्तावेज जमा कराए बिहार सरकार
पटना : पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कृष्णैया के पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका पर सुनवाई की। जिसके बाद आनंद मोहन की रिहाई पर जवाब देने कि लिए बिहार सरकार को और मोहलत मिल गई। अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
आज सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार सरकार रिहाई से जुड़े मूल दस्तावेज जमा करवाए। अब, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8 अगस्त को सुनवाई करेगी।
बता दें कि 5 दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में बिहार के गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की उग्र भीड़ ने हत्या कर दी थी। हाल ही में जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन को रिहा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।