सरना समाज का प्रयास सराहनीय, द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से आदिवासी समाज को मिलेगी प्रेरणा : रघुवर दास

रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के बयान को तोड़मरोड़ कर वीडियो अपलोड करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को कोतवाली थाना में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। यह एफआइआर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दर्ज कराया है। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की इन तीनों ने सोची समझी साजिश के तहत अपने सोशल नेटवर्किंग हैंडल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के बयान को तोड़ मरोड़कर एक मिनट के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकंड का वीडियो अपलोड कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जो कानूनन गलत है. अमित मालवीय लगतार ऐसी हरकत करते रहते हैं वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के द्वारा इस प्रकार का गैर कानूनी कृत्य किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. एफआईआर दर्ज करवाने वालों मे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के अलावा डॉ एम तौसिफ, सतीश पॉल मूंजनी, राकेश सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, कुमार राजा, गौतम उपाध्याय, गौरव सिंह, राजीव चौधरी, अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह बेनी प्रमुख रुप से शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *