जिला नियोजनालय द्वारा भर्ती कैम्प का किया गया आयोजन

गोला (रामगढ़) श्रम नियोजन , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय , रामगढ़ द्वारा भर्ती कैम्प 2022 का आयोजन दिनांक 21 जून 2022 को JIS Foundation Gola Polytechnic College परिसर में किया गया।
भर्ती कैम्प की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद ने बताया कि दिनांक 21 जून 2022 को आयोजित भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र से सात नियोजक ( मारुति सुजुकी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एप्टीव, टाटा यजाकी , साईं अनमोल हॉस्पिटल, एस. कल्याण नरसिंगहोम) ने भाग लिया । जेआइएस फाउंडेशन गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज के द्वारा ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फीटर एसेम्बल ,प्लम्बर, नर्स सहायक और कस्टमर केयर के पद के लिए रिक्तियाँ प्राप्त हुई है।
भर्ती कैम्प में 18 से 32 वर्ष के बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न पदो पर नियुक्ति हेतु भाग लिया । कोविड -19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों / SOP का दृढतापूर्वक अनुपालन करते हुए भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया । सुबह से ही नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियों का नियोजकों के प्रतिनिधि द्वारा भर्ती कैम्प स्थल पर ही योग्यता, अनुभव की जांच के उपरान्त साक्षात्कार लिया गया। भर्ती कैम्प में JIS Foundation Gola Polytechnic College द्वारा अंतिम रूप से कुल 29 Shortlisted और कुल Candidate 37 आवेदकों को चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । देव कुमार प्रसाद द्वारा जानकारी दी गई की दिनांक 21 जून को नियोजकों से प्राप्त रिक्ति के अनुसार भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया जिले के बेरोजगार युवक / युवतियों को इस सुनहरे मौके का लाभ प्राप्त हुवा । भर्ती कैम्प को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद , एवं बिनोद कुमार सिंह , MGNF कुमार प्रभाकर , नरेश महतो , संजय कुमार , बप्पादित्या , लक्ष्मी कुमारी , नूरजहां , चन्द्रभूषण सूरज कुमार , रवि महतो , आकाश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *