मैट्रिक परीक्षा में चितरपुर के बालिका उर्दू उच्च विद्यालय के बच्चों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन, 96 छात्राओं में सभी हुए सफल,  प्रधानाचार्य ने दिया बधाई

रजरप्पा,चितरपुर: जैक द्वारा जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में चितरपुर स्थित बालिका उर्दू उच्च विद्यालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस विद्यालय से कुल 96 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें 74 छात्रा प्रथम श्रेणी और 21 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी व 01 छात्रा ने तृतीय श्रेणी में सफलता अर्जित की। जिसमे सुमैया खानम ने  478 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। जबकि रुसदा नाज 475 अंक लाकर दूसरे, अतश फातिमा  472 अंक लाकर तीसरे, नुराइन फातमा 471 अंक लाकर चौथे, सुहाना आफरीन 464 अंक लाकर पांचवे, सफाना जीनत 457 अंक लाकर छठे, सफुरा निशात 457 अंक लाकर सातवे, अलीशा परवीन 448 अंक लाकर आठवें, शगूफा शमां 446 अंक लेकर नौवें व असरा अनवर 444 अंक लाकर विद्यालय में दसवीं स्थान प्राप्त की। छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलावर हुसैन खान व सचिव जऱगाम अकबर खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि बच्चों ने बेहतर सफलता प्राप्त की। इसके लिए बच्चों के अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *