कन्हैया स्थान में स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

साहिबगंज: पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग निर्देशानुसार जिले में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिले को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के इस सकारात्मक प्रयास में आज राजमहल प्रखंड अंतर्गत कन्हैया स्थान में स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों समेत प्रखंड कर्मियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई जबकि कन्हैया स्थान स्थित मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण करते हुए लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने एवं पर्यावरण को प्रदूषण रहित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई। कार्यक्रम से माध्य के माध्यम से बताया गया कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कन्हैया स्थान, सिंधी दलान, जामी मस्जिद आदि ज़िले के प्रमुख पर्यटन स्थान हैं। जिनके स्वच्छता के प्रति हम सबको जिम्मेदार बनना होगा और विभिन्न गंगा घाट या पर्यटन स्थान इन जगहों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचना होगा। वहीं विद्यालयों के बच्चों के बीच स्वच्छता संबंधित चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रांकन के माध्यम से बच्चों ने हम अपनी प्रकृति को, अपने गांव को और अपने गली मोहल्ले को कैसे स्वच्छ रख सकते हैं इस पर संदेश दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम में दुकानदारों के बीच डस्टबिन का वितरण भी किया गया। साथ ही उन्हें दुकान आदि के कूड़े कचरे को डस्टबिन में ही डालने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि ग्राहकों को डस्टबिन में कचड़ा आदि फेंकने के लिए प्रेरित करना भी आप की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *