टनल में फंसे मजदूरों को निकालने में विदेशी नहीं देशी जुगाड़ रैट होल माइनिंग ही काम आया
उत्तरकाशी: पिछले 17 दिनों से टनल के अंदर फंसे 41श्रमवीर को निकालने में विदेशी तकनीक नहीं देशी जुगाड़ ही काम आया। यह देशी जुगाड़ रैट होल माइनिंग है,जिसे उत्तराखंड में बेन लगा दिया गया था।
मजदूरों को बाहर निकालने में विदेशी तकनीक और अत्याधुनिक मशीन लगाई गई थी।लेकिन रैट होल माइनिंग ही काम आया।
आपको बताते चले की 12 नवंबर को मलवा गिरने से दो किमी टनल में 41श्रमवीर फंसे गए थे। इसके बाद राज्य सरकार मजदूरों को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब 17दिनों बाद इस ऑपरेशन को सफलता मिली। रेस्क्यू ऑपरेशन टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच चुकी है। थोड़ी देर में मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जाएगा।