बढ़ते अपराधिक घटना के खिलाफ राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने हेमंत सोरेन सरकार का पुतला फूंका
रांची: राज्य में अपराधिक घटना में लगातार तेली समाज के युवाओं की हो रही हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय तेली समाज ने रविवार को हेमंत सोरेन सरकार का पुतला फूंका है। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में अपराधी बेलगाम हो गया है। पिछले11 अगस्त को मुकेश कुमार साहू और रोहन कुमार साहू की हत्या कर दी गई तथा 12 अगस्त को कोयला व्यवसाई राजेन्द्र प्रसाद साहू के उपर जानलेवा हमला हुआ जबकि 2022 में भी तेली समाज के 8 लोगों की हत्याएं हुई थी । इससे स्पष्ट हो जाता है कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और तेली समाज के प्रति सरकार पूरी तरह उदासीन है। उन्होंने कहा कि पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन हेमंत सरकार से मांग करती है कि हमलावरों की गिरफ्तारी अविलम्ब हो अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राँची जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी साहू , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू, रामविलास साहू, बलदेव साहू ,अजीत साहू, संजय साहू, शत्रुघ्न साहू ,पंकज साहू ,रूपेश साहू ,कपिल साहू, छात्रधारी साहू, सुखदेव कुमार, कालेश्वर साहू, मनोज साहू, उमेश साहू, मुकुल नायक, हीरालाल साहू, सोनू कुमार, सोनू कुमार, साहू,प्रकाश साहू, सहित दर्जनों राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

