रंगरोडी धाम मेला का पूर्व विधायक काली चरण मुंडा ने किया उद्घाटन

खूंटी प्रखण्ड अर्न्तगत प्राकृतिक दृश्यावली से अच्छादित ऐतिहासिक रंगरोडी मेले में चट्टानी गुफा के अंदर विराजित पावन शिवलिंग के दर्शन – पूजन के उपरांत वहां प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को लगने वाले ऐतिहासिक मेले का विधिवत उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व विधायक सह प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष काली चरण मुंडा ने फीता काटकर किया । परम्परा के अनुरूप इस बार भी मेले में क्षेत्र के गांवों से लाये गये दर्जनों आर्कषक रंगीन टुसूओं ( चौडल ) की बहार थी । मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां आदिवासी और नागपुरी गीत – संगीत गूंजित रहा । वहीं कई सर्वश्रेष्ठ टुसू (चौडल ) के लिए उसके निर्माणकर्ता ग्रामीण महिलाओं की टोलियों सहित गीत – संगीत की बौछार करने वाले नर्तक तथा गायक मंडली के कलाकारों को कांग्रेस प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक काली चरण मुंडा ने पारितोषिक प्रदान कर उत्साहित व सम्मानित किया । इस मौके पर उपस्थित हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने नदी की जलधारा द्वारा गुफा के अंदर विराजित शिवलिंग का लगातार स्वतः अभिषेक करने वाले रंगरोडी मेले की पुरातन समय से अब तलक लगातार बढोतरी के साथ जारी परम्परा का उल्लेख किया । उन्होंने मेले में पहुंचे सभी आदिवासी और सदान समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा शांति पुर्ण स्थिति में शिव लिंग दर्शन – पूजन तथा सांस्कृतिक समारोह में भागीदारी व उपस्थिति की पुरजोर सराहना की । साथ ही सभी से उत्साह के साथ मेले का आनन्द लेते हुए यह ध्यान रखने की सलाह दी की किसी को एक दूजे से परेशानी न हो , इसका भी सभी ध्यान रखें । श्री मुंडा के साथ मेले के परिभ्रमण , शिवलिंग दर्शन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के आयोजन में खूंटी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा , उपाध्यक्ष सुशील सांगा , ईश्वरीय विद्यालय की अंजिता दीदी सहित ग्राम प्रधान देवसाय मुंडा, दिनेश महतो , जीत वाहन महतो , दिनेश महतो तथा मुकेश महतो आदि ने भागीदारी की। धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान देवसाय मुंडा ने किया । अंततः कल-कल बहती नदी के दोनों तट पर लगे मेले की परिक्रमा कराने के उपरांत सभी टुसू को परम्परा के अनुरूप नदी की जल धारा में विसर्जित कर रंगरोडी मेले का विधिवत समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *