खूंटी में 26 जून को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन,400 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का करेंगे इलाज

खूंटी :  नकल प्रभावित जिला खूंटी में  भारत सरकार के जन जातीय मंत्रालय द्वारा लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। हेल्थ कैंप बिरसा मुंडा कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं का निःशुल्क इलाज कर दवाईयां का वितरण किया जाएगा।
शिविर में विभिन्न बीमारियों के 400 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के इलाज के लिए उपस्थित रहेंगे। इस मेगा हेल्थ कैंप में मुंबई, दिल्ली सहित रांची के मेदांता, राज हाॅस्पीटल, रानी चिल्ड्रेन हाॅस्पीटल एवं अन्य बड़े अस्पतालों के चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे। जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए आगे की चिकित्सा की व्यवस्था कराई जाएगी।
स्वास्थ्य शिविर में इलाज के लिए आने वालेे मरीजों की सुविधा के लिए 1200 से अधिक वोलेंटीयर कार्यशील रहेंगे। नेत्र रोगियों के बीच 25,000 चश्मे का वितरण किया जाएगा। चश्मे का वितरण के लिए 25 काउंटर बनाये जाएंगे। साथ ही शिविर में प्रखंडों के चिह्नित दिव्यांगोे के बीच विविध उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड कैंप और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था होगी। कैंप में मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें मुख्य रूप से नाक, कान, गला एवं दांतों से संबंधित समस्या, त्वचा संबंधी रोग और आंखों की बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था होगी। आंख से संबंधित समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डाॅक्टर मौजूद रहेंगे। शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी  जाएंगी। इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेराॅफी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्घ रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *