रांची के लायंस क्लब समर्पण ने 150 बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया
रांची, : रांची के लायंस क्लब समर्पण ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल,जीएसवीएम बारियातु स्कूल के परिसर में एक होली उत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन ने 150 बच्चों के जीवन में रंग और खुशियों का आगमन किया, जो उत्सव में भाग लेने के लिए आनंदित थे।
उत्सव में (गुलाल) साथ ही स्वादिष्ट भोजन और विभिन्न खेल भी शामिल थे। यह एक आनंदमय अवसर था जो बच्चों और लायंस क्लब के सदस्यों के बीच समुदाय और एकता की भावना को बढ़ावा दिया।
रांची समर्पण के लायंस क्लब की सचिव श्रीमती रीना अग्रवाल ने इस आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की और उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इसे यादगार बनाया

