अब चमक जायेंगे गोड्डा विधानसभा के सभी रोड :अमित मंडल

गोड्डा:आज गोड्डा विधानसभा की लाइफलाइन कही जाने वाली कई ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास आजादी के बाद पहली बार हुआ
1.खटनई पंचायत के बैजनाथपुर सड़क(लागत 20 लाख)
2.ढोढरी पंचायत के मधैया सड़क(लागत 24 लाख)
3.बसंतराय प्रखंड के कैथपुरा पुल से लोचनी मोड़ तक पीसीसी सड़क(लागत 65 लाख)
4.कन्हवारा पंचायत के उच्च विद्यालय हरिपुर में चहारदिवारी निर्माण(राशि) 22 लाख)

मौके पर उपस्थित विधायक अमित मंडल ने बताया कि बेहतर सड़क किसी भी गांव के लिए लाइफलाइन होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए गोड्डा विधानसभा के सभी पंचायतों में गांव की सड़कों को सवांरने का लक्ष्य रखा है। अमित मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को दावा के साथ कहा कि 2024 के अंत तक गोड्डा विधानसभा के किसी भी छोर से गोड्डा हेडक्वार्टर आप सड़क खाली रहने पर 30 मिनट और दिन के समय भीड़भाड़ रहने पर आप 45 मिनट में पहुँच जाएंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व से ही इस सड़क के मरम्मती की मांग की जा रही थी, जिसे आज पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित संवेदक व विभागीय जेई को गुणवत्ता से समझौता नही करने का निर्देश दिया क्योंकि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क का अत्यधिक महत्व होता है । सड़क निर्माण होने से बैजनाथपुर,मधैया,रेड़ी गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी उक्त गाँव के लोगों को सड़क के अभाव में लोगों को लंबे अरसे से परेशानी हो रही थी. विधायक ने कहा कि जनता की असुविधा को देखते हुए शिलान्यास किया गया है। गांवों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सड़क किसानों को अपने कृषि उत्पादन को बाजार तक ले जाने में सुविधा प्रदान करेगी। मौके पर उपस्थित ग्रामीण सुमंत सिंह ने विधायक अमित मंडल को रोड मैन का तमगा देते हुए कहा कि वे रोडमैन ऑफ़ झारखंड है। वही कैथपुरा में वरिष्ठ कांग्रेसी आलमगीर आलम साहब ने कहा कि विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चहिए सबको मिलजुल कर कार्य करना चहिये
हरिपुर स्कूल के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास होने पर सभी ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया है.शिलान्यास कार्यक्रम में धीरज झा,गुलशन झा,पप्पू यादव,सोनू सिंह,मोहन झा,कपिलदेव मंडल,सुमंत सिंह,प्रदीप पासवान,राजीव मंडल,चंदन साह, समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *