रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में 250 कंबल का वितरण किया
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र चुन्द गाँव में निर्धन जरूरतमंदों असहाय वृद्धजनों, निराश्रितों ग्रामीणों के बीच 120 कंबल वितरण किया गया। साथ ही काटमकुली धुरधुरा महादेव नामक गाँव में 130 गरीब तथा असहाय ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया। इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी सच्चे नारायण हैं और नर की सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि जिला मारवाड़ी सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्र के प्रभु जनों की सेवा एवं सहायता हेतु कृतसंकल्प है। आपके चेहरे पर मुस्कान देखकर यज्ञों के फल से भी ज्यादा सुकून मिलता है | भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर लगाने का उन्होंने आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वृद्धजन महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पियुष रामगढ़िया, वनवासी कल्याण केन्द्र के तुलसी जी, लाला उरांव, शनिचरवा उरांव, पंचम महतो, अनिल महतो आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।