रामगढ़ उप चुनाव तिथि का ऐलान,27 फरवरी को मतदान दो मार्च को परिणाम
रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। 27 फरवरी को मतदान और दो मार्च को परिणाम आ जायेगा। नामांकन के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। 7 फरवरी तक नामांकन किया जा सकेगा। 8 तारीख को स्क्रुटनी की जाएगी एवं नाम वापस लेने की तिथि 10 फरवरी है। 27 फरवरी दिन सोमवार को मतदान होगा और 2 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान तिथि की घोषणा होते ही सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। इस सीट पर महागठबंधन और एनडीए दोनों जोर शोर से लगी हुई है।

