राजीव गाँधी ने रखी थी सूचना क्रांति की बुनियाद : बंधु तिर्की

रांची :झारखंड में मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने एवं उनके हौसला अफजाई हेतु लगातार कोशिश की जा रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की यह सोच थी की इस वर्ष 2022 में मैट्रिक – इंटर के सफल सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाए.

शुरुआत के पहले चरण में उन्होंने मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड़ो में इस सोच को मुक़ाम दिया. इसके तहत भारत रत्न स्व राजीव गाँधी मेधा विद्यार्थी 2022 सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

इसी कड़ी में यह सम्मान समारोह शुक्रवार को राँची ज़िला स्तर पर साकार किया गया. राँची के मोराबादी स्थित संगम गार्डेन में बड़े स्तर पर सफल छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डेय, पार्टी के के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्टी विधायक दल के नेता अलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक प्रदीप यादव एवं मांडर विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित किया.

समारोह में प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं तमाम अतिथियों ने उपस्थित बच्चों का मनोबल बढाया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे शिक्षकों, होनहार विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी.

सुचना क्रांति की बुनियाद राजीव गाँधी ने रखी : बंधू तिर्की

समारोह में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की ने बच्चों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें राजीव गाँधी जी के नाम पर बच्चों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान हुआ है.

भारत में सूचना एवं प्रोद्योगिकी क्रांति की देन राजीव गाँधी जी की ही है. इसकी नींव उन्होंने ही रखी थी.

सूचना क्रांति के इस 21वीं सदी का सपना उन्होंने 20 वीं सदी में ही देख लिया था. आज यह हमारे लिए गर्व की बात है की झारखंड के बच्चे बड़े स्तर पर सफल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें नया मुकाम हासिल करें. डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, वैज्ञानिक बनें बड़ी उपलब्धियों को हासिल करें. यह हमारी कामना है.

समारोह में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की नें कहा कि अनुशासन, मेहनत, संघर्ष, समर्पण और समाज में कुछ बेहतर करने की जिज्ञासा. विद्यार्थी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण बिंदु हैं.

आप इसी के बदौलत सफ़लता को हासिल करेंगे. आगे बढ़िए, ऊंचाई के शिखर को छुएं. आप सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो.

उन्होंने कहा कि छात्रों में अपार प्रतिभा है. मेघावी छात्रों को आगे बढ़कर समाज की ज़िम्मेवारी लेनी है. उन्हें अपने करियर पर फ़ोकस करना होगा. निरंतर मेहनत और अभ्यास से जीवन के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व राजीव गाँधी मेघा विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम की काफ़ी सराहना हो रही है. छात्र-छात्राओं में उमंग और उत्साह है. हम आगे भी मनोबल बढ़ाने के नए – नए कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

समारोह में उर्स लाइन कान्वेंट गर्ल्स स्कूल, संत पॉल्स, संत जोसेफ़, बालिका शिक्षा भवन, कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल, जुएल लकड़ा हाई स्कूल समेत राँची, मुरी और मांडर के कई स्कूलों के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.

समारोह में नकुल सिंह, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, गुंजन सिंह, सुरेश बैठा, राजीव रंजन प्रसाद, मजकुर अंसारी समेत स्कूलों के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *