सब्जी खेती और नर्सरी प्रबंधन पर दस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया

खूंटी: सब्जी खेती नर्सरी प्रबंधन एवम खेती के दस दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण बैंक ऑफ इंडिया और आरसेटी द्वारा कराया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रशिक्षक राजेन्द्र सुंडी ने प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने खेती बागवानी से संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को ICAR, प्लांडू का क्षेत्र भ्रमण कराया गया जहाँ पर मल्चिंग द्वारा खेती तथा उनके लाभ एवं पौधों और सब्जियों को रोपने का सही तरीका एवं सही समय के संबंध में, ड्रिप इरीगेशन इत्यादि विषय में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान खेती सम्बंधी जानकारी मुख्यत: उन्नत बीजों और खाद के संबंध में, खेती में कीटनाशक के इस्तमाल के बारे में तथा मौसमी प्रभाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के अंत में सम्पूर्ण प्रशिक्षण का नेशनल अकादेमी ऑफ़ रुडसेटी से आये पीके सिंह देव और अशोक कुमार द्वारा मूल्यांकन और प्रमाणीकरण भी किया गया। जिसमें उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के संबंध में व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली गयी। इस दौरान प्रशिक्षक संकाय श्री सुशील कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय से भी जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया गया।
आरसेटी के निदेशक जशन कुजूर ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि जिले में सब्जी खेती बागवानी बेहतर अवसर हैं और यहाँ के किसान विभिन्न प्रकार की उन्नत खेती कर अपने आपको सुदृढ़ किया है। यहाँ ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी तथा अन्य की खेती कर किसान न सिर्फ अच्छी आमदनी कर रहे हैं बल्कि खूंटी जिला उदाहरण बन कर उभर रहा है। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिये सभी ने प्रोत्साहित किया एवं सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशिक्षण तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में संकाय सुशील कुमार; संकाय संजय कुमार सहायक श्री सतनाम कंडूलना; सहायक निर्मल कु० हेमरोम तथा परिचर जितेन्द्र महतो ने अहम् योगदान दिया।

=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *