राजेश कुमार शर्मा को सचिव श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का मिला दायित्व
रांची: झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कई जिलों के डीडीसी का तबादला भी किया गया है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग ने 15 दिसंबर को जारी कर दिया।आदेश के मुताबिक ग्रामीण कार्य विभाग सचिव अजय कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
परिवहन सचिव राजेश कुमार शर्मा को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का सचिव बनाया गया है। श्रम सचिव रहे प्रवीण कुमार टोप्पो को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।कल्याण विभाग के सचिव के श्रीनिवास परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इसके अलावा कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

