31 मई को रेलवे स्टेशन मास्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
पतरातू : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (आइस्मा) के तत्वावधान में 31 मई को पूरे भारत के सभी रेलवे स्टेशन मास्टर एक दिन के सामुहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के अनुसार अपने लंबित मांगों के प्रति सरकार की उदासीन रवैया के कारण संगठन इस आंदोलन के लिए बाध्य हुआ है। इस एक दिन के सामुहिक अवकाश से ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है। क्योंकि बिना स्टेशन मास्टर के ट्रेनों का परिचालन सम्भव नहीं है। संगठन के अनुसार उनके मुख्य मांगों को अनसुना किया जाना और टालमटोल की नीति अपनाना। उन्हें इस आंदोलन के लिए बाध्य किया है। आंदोलन के तहत ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन मुख्य मांगे रात्रि भत्ता से सीलिंग हटाना, एमएसीपी को 01/01/2016 से लागू करना, रनिंग एलाउंस का दिया जाना के अलावे अन्य कई मांगे हैं।

