आयुष्मान भारत के तहत मिशन मोड में गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य किए जाने के निर्देश

खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई है। उपायुक्त ने OPD, टेलीमेडिसिन, IPD, माइनर सर्जरी में किए गए कार्यों की समीक्षा में क्रम में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से एएनसी रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिलाओं की संख्या, संस्थागत प्रसव, एएनसी चेकअप, चाइल्ड इम्यूनाइजेशन, कैटरेक्ट के ऑपरेशन की उपलब्धता समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग की भूमिकाओं की गहन समीक्षा की। गर्भवती महिला के रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन का निर्देश दिया।
संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान कुछ प्रखंडों का प्रतिशत कम पाया गया जिसपर उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक करने समेत स्वास्थ्य विभाग को निरंतर इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान जिले के रनिया एवं कर्रा के प्रथम तिमाही में पंजीकरण में बढ़ाने एवं जिले के 69% संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिया। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेन्टर में सी०एच०ओ० एवं ए०एन०एम० को रात्रि निवास करने का निदेश दिया।
महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में आवश्यक पहल के निर्देश* इसमें पीडीएस डीलर, प्रज्ञा केंद्र के संचालक एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम को समन्वय बनाए रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत कार्यक्रम अन्तर्गत सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत) को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए, आयुष्मान कार्ड नहीं बनने के गतिरोध को दूर करने के लिए कहा।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी योग्य लाभुकों को गोल्डेन कार्ड से अच्छादित करना जिला प्रशासन का दायित्व है।
जिला के कुपोषण उपचार केन्द्रों के तहत लोगों को मिल रही  चिकित्सा की सुविधा की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए महिला पर्यवेक्षिकाओं को कुपोषण उपचार केंद्रों के साथ टैग करते हुए कुपोषण केन्द्र में बेड ओक्यूपेंसी बढ़ाने के लिए की बात कही।
उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रूप से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *