सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में ‘राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता ‘का हुआ आयोजन
रामगढ़ :सी.सी.एल.रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पावन पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर आज ‘राधा-कृष्ण रूप सज्जा ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बच्चों से अपने जीवन में भगवान कृष्ण के जीवन के आदर्शों को अपनाने का संदेश फ़िया।इस प्रतियोगिता में शिशु वाटिका तथा प्राथमिक खण्ड से कुल 100 प्रतिभागी भाग लिए।वे सभी राधा-कृष्ण के विभिन्न परिधानों में सजकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिए।वे राधा-कृष्ण के मनमोहक सज्जा में सबको मोहित कर रहे थे। इसमें निर्णायक मंडली द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया गया।चयनित प्रतिभागी इस प्रकार हैं-
शिशु वाटिका (कृष्ण रूप):-
प्रथम- आर्यन कुमार,अखण्ड वैभव।द्वितीय- धैर्येश झा,स्वराज कुमार।तृतीय-जोय भट्टाचार्य
राधा रूप में-
प्रथम-नव्या श्री,द्वितीय-सेजल कुमारी,परी कुमारी।तृतीय-आकृति कुमारी,नन्दनी कुमारी।
प्राथमिक खण्ड-
प्रथम- विभा भट्टाचार्य, द्वितीय-मिष्टी घोषाल,अनमोल राज, तृतीय- माही, हर्षिका श्री।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या ललिता गिरी, पूनम सिंह, अमृता चौधरी,लखनलाल करमाली, दुर्गा प्रसाद महतो,देव कुमार की प्रमुख भूमिका रही।

