जमीन दलालों को नहीं मिली रंगदारी तो गिरा दिया बाउंड्री

रांची रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया स्थित साढ़े 21 डिसमिल जमीन पर जमीन दलालों की बुरी नजर लग गई । जमीन दलालों ने जमीन मालिक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी । रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी और बाउंड्री को गिरा दिया है । जमीन मालिक अनवर हुसैन ने बताया कि खाता नंबर 20 प्लॉट नंबर 1832 जिसका रकबा 43 डिसमिल मौजा सिमलिया थाना रातू रांची में अवस्थित है । सन 1978 में निबंधित पट्टा के द्वारा खरीद कर अपने नाम दाखिल खारिज करवा कर सरकार को लगान का भुगतान कर रसीद प्राप्त करते चले आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि वर्तमान में हैवेल्स कंपनी लिमिटेड को किराए में दे रखा है जिसमें कंपनी के लगभग 3 से 4 स्टाफ रहते हैं । अनवर हुसैन ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी एवं जाली बिक्री इकरारनामा बनाए हैं । इससे पूर्व भी रांची के एक अज्ञात व्यक्ति को उन लोगों के पास उपरोक्त लोग जबरदस्ती जमीन खरीदने के लिए भेजे थे एवं दबाव बना रहे थे सच्चाई जानने पर वह लोग वापस चले गए । इसकी शिकायत रातू थाना कांड संख्या 97 / 2015 है जिसका जीआर केस नंबर 3700/ 2015 है जो वर्तमान में सुश्री अंकिता शर्मा , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रांची के न्यायालय में विचारनीय है ।
अनवर हुसैन ने बताया कि हम लोगों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है । जिसकी शिकायत रातू थाना में कई बार किया गया है । उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *