गुमला प्रशासन की मनमानी पर भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

रांची: हैलीपैड का भाड़ा को अलग अलग जिले के अलग अलग दर पर लेने के खिलाफ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल मे भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव , प्रदेश कार्य समिति गुरविंदर सिंह शेट्टी,न्यायिक मामले के उप प्रमुख प्रकाश झा, शामिल थे।
मामला है की अभी चुनाव मे राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार या नामांकन मे जाने हेतु प्रशासन से हैली पैड किराये पर लेते हैं, गुमला मे जब भाजपा की टीम अपने नेताओ के लिए हैली पैड भाड़ा पर लेने प्रशासन के पास गयी तो प्रशासन ने 53400 जमा करने का तुगलकी फरमान जारी किया । अभी झारखंड मे कहीं भी 53400 भाड़ा नहीं है।सब खर्च मिलाकर लगभग 10000 भाड़ा है ।गुमला प्रशासन की मनमानी को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेकर तत्काल सभी उपायुक्त को पत्र लिख कर सभी हेली पैड का दर सूची चुनाव आयोग द्वारा मंगाया गया है। सुधीर श्रीवास्तव ने कहा की जिस प्रकार आज हर मोड़ पर प्रशासन अपना रंग दिखा रहा है उससे ये लग रहा है की स्थानीय प्रशासन अब चुनाव आयोग का नियम कानून को नहीं मानने का मूड बना चुके है। बिना चुनाव आयोग के निर्देश पर हाल ही मे पलामू मे शिवाजी मैदान के लिए जबरदस्ती प्रशासन द्वारा भाजपा से 92000 जमा कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *