आरयूकेआईएलएस में युवा उत्सव 24 सितंबर को

रांची :नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राँची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आर यू के आई एल एस में राँची जिला का युवा उत्सव आयोजित किया जाएगा।
युवा उत्सव के तैयारी को लेकर सोमवार को एन वाई के एस कार्यालय में बैठक निदेशक श्रीमती हनी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला युवा उत्सव को लेकर विभिन्न प्रकार के होने वाले प्रतियोगिताओं जिसमें कविता लेखन, भाषण,पेंटिंग/स्कल्पचर, फोटोग्राफी, लोकनृत्य, युवा संवाद शामिल है। इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए तीन – तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली का चयन कर लिया गया है।
जिला युवा उत्सव में राँची विश्वविद्यालय, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, डी एस पी एम यू, राँची, सरला बिड़ला विश्वविद्यालय, राँची, वाई बी एन विश्वविद्यालय, राँची , ऊषा मार्टिन विश्वविद्यालय एवं रामकृष्ण मिशन कृषि विश्वविद्यालय के लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हो रहें हैं।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष जिला युवा उत्सव, राज्य स्तरीय युवा उत्सव, राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसकी जिम्मेदारी एन वाई के एस एवं एन एस एस को दी जाती है। राँची जिले के युवा उत्सव को लेकर युवाओं अजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। जिला युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ प्रतिभा प्रदर्शन का एक सशक्त प्लेटफार्म है।
बैठक में राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, एन वाई के एस के उपनिदेशक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ कमल कुमार बोस, डॉ एमलीन केरकेट्टा, डॉ कंचन मुंडा , डॉ संजीव सिन्हा, डॉ कौशल किशोर, डॉ सुब्रतो सिन्हा, गौरव अग्रवाल, दिवाकर आनंद आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *