तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया

खूंटी: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन स्वयंसेवी संस्था लिटिल ड्रॉप्स के द्वारा संत अन्ना जीटीडीएम उच्च विद्यालय कच्चाबारी में किया गया।
विज्ञान मेला के तीसरे व समापन दिवस पर बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से गोबर गैस के उपयोग, मिट्टी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, सौर्य ऊर्जा, पाचन तंत्र, प्रदूषित पानी को स्वच्छ बनाना सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाया। इस अवसर पर संस्था लिटिल ड्रॉप्स के सचिव जीवन कुमार ने कहा कि भारत सरकार झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है।प्रतियोगिता में सफल बच्चों को अतिथियों के द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया. साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया
विज्ञान मेला का शुभारभ बीते मंगलवार को मुख्य अतिथियों डॉक्टर शंभू प्रसाद सेवानिवृत्ति विभागाध्यक्ष भौतिकी, जुबली कॉलेज रामगढ़, रुणा शुक्ला, अधिवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायलय, सिस्टर सिसैला हेमब्रम, प्राचार्य संत अन्ना उच्च विद्यालय, संस्था लिटिल ड्रॉप्स के सचिव जीवन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर
किया था। कार्यक्रम में 315 बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रथम दिवस चित्रांकन प्रतियोगिता, गणित रेस का आयोजन किया गया। चित्रांकन के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन डॉ. शंभू प्रसाद ने विज्ञान एवं कृषि, स्वच्छता, शिक्षा के महत्व के बारे में बताया वहीं अधिवक्ता रुणा शुक्ला ने कानूनी जागरूकता के तहत बच्चों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी तथा मानव तस्करी से हम अपनी और दूसरों की कैसे बचाव कर सकते हैं बताया। शिक्षिका डेजी होरो, अंजलि दादेल, माधुरी बिलुग ने बच्चों को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों ने रोल प्ले के माध्यम से मानव तस्करी,बाल विवाह, बालिका शिक्षा,दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों पर अपनी प्रतिभा दिखाई. वाद विवाद के माध्यम से बच्चों ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम, ऑर्गेनिक खेती, सोशल मीडिया का उपयोग एवं दुरुपयोग पर अपनी बात रखी।शिक्षक रवींद्र कुमार ने विज्ञान के उपयोगिता बताई, शिक्षक उज्जवल लकड़ा ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के तहत पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के महत्व पर भी जानकारी दी सिस्टर सिसैला ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों और रिसोर्स पर्सन्स को संस्था के द्वारा तुलसी का पौधा, मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के दीपक कुमार, बिनोद कुमार, ग्रामीणों में संजीव कुमार, उत्तम महतो, पवन कुमार, धीरज कुमार, प्रणव साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *