महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में मनाया गया गुणवत्ता जागरूकता सप्ताह
कुजू ।सीसीएल क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 की गुणवत्ता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। यह गुणवत्ता जागरूकता सप्ताह अगले 27 मार्च तक चलाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय कुजू, क्षेत्रीय प्रयोगशाला, कुजू साइडिंग, तोपा परियोजना पिट कार्यालय सहित करमा परियोजना कार्यालय व पिट कार्यालय में कोयला अधिकारियों व कामगारों के बीच कोयले की गुणवत्ता व इसकी उपयोगिता की शपथ अधिकारियों ने दिलाई। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय कुजू में महाप्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित सभी कोयला अधिकारी व कर्मियों को कोयले की गुणवत्ता की विस्तृत जानकारी देते हुए उसमें सुधार व उपयोगिता की शपथ दिलाई। मौके पर स्टाफ ऑफिसर माइनिंग अजीत कुमार सिंह, स्टाफ ऑफिसर क्वालिटी राजकुमार, स्टाफ ऑफिसर कार्मिक एवं प्रबंधन एमएफ हक, स्टाफ ऑफिसर पी एंड पी सुनील कुमार, स्टाफ ऑफिसर सेल बीके झा, स्टाफ ऑफिसर सर्वे दिनेश प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर एक्सकावेशन एसके सिंह, स्टाफ ऑफिसर ट्रेनिंग अभिमन्यु सिंह, साइडिंग मैनेजर निलेश कुमार, रामजी प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक प्रताप रंजन, कार्मिक अधिकारी संतोष कुमार, कोयला अधिकारी आजाद कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एसके सिंह, पवन सिंह, दिनेश कुमार तिवारी, हेमंत सिंह, बालक अंसारी, मुकेश कुमार, सुधीर प्रसाद आदि महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत महिला-पुरुष कोयला कर्मी मौजूद थे।

