चितरपुर महाविद्यालय की प्राचार्या ने रजरप्पा सीसीएल के महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा
रजरप्पा :- चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने गुरुवार को रजरप्पा सीसीएल के महाप्रबंधक पीएन यादव को पुष्पगुच्छ देकर मुलाक़ात की। उन्होंने सामुदायिक विकास योजना के तहत महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के संबंध में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। तथा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। महाविद्यालय सीसीएल के पोषक क्षेत्र में आने से महाविद्यालय के विकास में बड़ा योगदान हो सकता है। महाप्रबंधक की ओर से आश्वासन दिया की आपके महाविद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए सामुदायिक विकास योजना के तहत यथासंभव सहयोग दिया जायेग। प्राचार्या के साथ महाविद्यालय के प्रो० मनोझ झा, प्रो० निरंजन महतो, प्रो० रेवालाल पटेल, प्रो० उठता कुमार, डॉ हीना कौसर उपस्थित थे।

