पटना में मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण बन गई है चुनौती, चार एकड़ से अधिक जमीन की है दरकार

पटना : पटना में मेट्रो के परिचालन के लिए भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती बन गई है। स्टेशन निर्णाण के लिए शहरी क्षेत्रों के निजी जमीन की भी जरूरत होगी। दस जगहों पर स्टेशन के लिए लगभग चार एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव है। बताते चलें कि जगदेव पथ के समीप रूकनपुरा मौजे में रामगढ़ महाराज कामाख्या नारायण सिंह का प्राचीन महल परिसर मेट्रो स्टेशन के एलाइनमेंट में शामिल है। हालांकि सरकार ने निजी भूमि के अर्जन के पूर्व परियोजना का सामाजिक प्रभाव का अध्ययन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आद्री और एएन सिन्हा संस्थान को अलग-अलग क्षेत्र में मेट्रो परियोजना के लिए भू-अर्जन का सामाजिक प्रभाव का अध्ययन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट के बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी।
कहां कितनी जमीन की जरूरत
सलेमपुर डुमरा मौजे की 0.524 एकड़ जमीन की दरकार है। पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन के लिए मोहर्रमपुर मौजे की करीब 0.993 एकड़ निजी भूमि की दरकार है। रूकनपुरा मौजा में लगभग 0.9026 एकड़ जमीन की जरूरत है। सलेमपुर डुमरा मौजा में 0.524 एकड़ जमीन की दरकार है। मीठापुर में विग्रहपुर मौजा में लगभग 0.4812 एकड़, जगनपुरा स्टेशन के लिए 0.1422 एकड़, रामकृष्ण नगर स्टेशन के लिए चांगड़ मौजे की 0.174 एकड़ जमीन मांगी गई है। लगभग 0.1024 एकड़ खेमनीचक क्रासिंग के लिए जगनपुरा मौजा की 0.0830 एकड़ और भूतनाथ रोड स्टेशन के लिए 0.0189 एकड़ जमीन की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *