प्रधानमंत्री के मन की बात बन गई है एक जन आंदोलन:हिसाबी

पाकुड़ : जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स-चालक एसोसिएशन तथा झारखंड प्रदेश रेलवे हाकर्स संघ पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में हिसाबी राय की अध्यक्षता में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के मन की बात के एक सौ वें संस्करण को सुना। प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री ने आज रेडियो के जरिए 140 करोड़ देश की जनता को संबोधित किया।इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई थी।इसी कड़ी में रेलवे मैदान पाकुड़ में काफी की संख्या में पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स-चालक एसोसिएशन व झारखंड प्रदेश रेलवे हाकर्स संघ कार्यकर्ता उपस्थित होकर मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुन रहे थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजूर आलम,सादेकुल आलम मौजूद थे। हिसाबी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बहुचर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात का सेंचुरी पूरी हुई है।इस खास मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात एक जन आंदोलन बन गया है।वही अनिकेत गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है,जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के लोग की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है। प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने को देश की जनता आतुर रहती है। यह आतुरता देश के बच्चे बुजुर्ग युवा महिला पुरुष छात्र-छात्राएं मजदूर किसान के साथ-साथ देश के हर एक तबके के लोग शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मोनी कुमार सिंह, चंदन प्रसाद, मोहम्मद शब्बीर हुसैन, आलिम शेख, शमशाद मोनू शेख, लाल्टू भौमिक भूमिक ,रंजीत राम, राजकुमार राय, राजा शर्मा, रंजीत राम, शमशाद शेख, जोगेंद्र राजवार, जहांगीर मियां, हरेराम राय, गोपाल बैरागी, शिव प्रसाद मंडल, पुरुषोत्तम राय, सूरज हाजरा, शकील अंसारी राहुल रजक मंटू गुप्ता शुक मोहम्मद हुसैन नजरुल शेख सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *